सरायकेला/ Pramod Singh रमजान खत्म होते ही सरायकेला में खुशनुमा माहौल के बीच सोमवार को ईद- उल- फितर मनाया जा रहा है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की. वहीं नमाज के बाद सामूहिक रूप से मुल्क की अमन- शांति के लिए अल्लाह से दुआएं मांगीं. इसके पश्चात गिले- शिकवे भूलकर एक- दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

साथ ही एक- दूसरे को लच्छे- सेवइयां खिलाकर ईद की मुबारकबाद का दौर शुरू हो गया. नए वस्त्र पहन कर नमाज अदा करते हुए अल्लाह ताला से दुआ मांगी. ईद- उल- फितर की दो रेकात नमाज अदा की गई. सरायकेला जामा मस्जिद, अजुमन इस्लामिक मस्जिद राजबांध सरायकेला, मुडिया, कमलपुर, धागी नारायणपुर, सीनी, में नमाज पढ़ी. ईद के नमाज के पूर्व ईमामों ने रोजे, जकात, फितरा, की जानकारी दी. वही खुदवा सुन्ने के बाद खुदा से दुआ मांगी गई.
इधर, महिलाओं ने भी एक- दूसरे के घरो में जाकर ईद की मुबारकबाद दी. सेवई, लच्छा, पुलाव, बिरयानी आदि बनाकर लोग दावत लेते- देते नजर आये. ईद की वजह से मुस्लिम बहुल इलाके गुलजार रहे. नमाज के बाद युवक, बुजुर्ग व बच्चों ने भी एक- दूसरे को सलाम करके एवं गले मिलकर ईद की बधाई दी. रंग- बिरंगे कपड़ों के साथ बच्चों में अधिक उत्साह देखा गया. घर- घर में खूब मेहमाननवाजी हुई. मिठाइयों एवं अनेक प्रकार के व्यंजन के खाने और दोस्तों तथा रिश्तेदारों को खिलाने का दौर चला.
*सजग रही पुलिस*
ईद को लेकर पुलिस प्रशासन खासे सजग रही. मस्जिद व ईदगाह में नमाज के दौरान पुलिस के जवान तैनात रहे. वहीं, नमाजियों के आने- जाने वाले मार्गों पर भी जवानों को तैनात किया गया था.
video
