सरायकेला: सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के शांतिकुंज में बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन राष्ट्र सेविका समिति जमशेदपुर विभाग के तत्वावधान में संपन्न हुई. यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारत की ओर से खिताब जीतने वाली तीरंदाज खिलाड़ी कोमोलिका बारी उपस्थित रही. तीरंदाज कोमलिका बारी ने बालिकाओं से कहा लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करे सउफलता अवश्य मिलेगी. बताया किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए लक्ष्य लेकर चलना होगा तभी सफल होंगे. कार्यक्रम मुख्य रूप से महानगर कार्यवाहिका अपर्णा सिंह, जिला कार्यवाहक कंचन राम, विभाग कार्यवाहक सुधा प्रजापति, पाखिला बोरो अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख उपस्थित थे. सरायकेला शिशु मंदिर की बहने और सभी दीदी की सक्रिय सहभागिता रही. प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने कार्यक्रम की व्यवस्था सुचारू रूप से संपादित किए. उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं ने शाखा के माध्यम से विभिन्न प्रकार के खेल, योग आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व विकास के बारे में जानकारी प्राप्त किए. कार्यक्रम में शिशु मंदिर सरायकेला शिशु मंदिर सीनी की छात्राओं ने भी भाग लिया. इस अवसर पर शिशु मंदिर सरायकेला के सभी शिक्षिका और शिशु मंदिर सीनी के शिक्षिका उपस्थित रहीं. राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर आचार्य प्रतिनिधि तुषारकांत पति समेत अन्य उपस्थित थे.