सरायकेला: जिला समाहरणालय के सभागार में स्कूल रूआर 2022 (बैक टू स्कूल कैंपेन) की शुरुआत की गई. उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि जिला में सभी बच्चों का पुनः विद्यालय में वापस लाना एवं उनकी नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. इस अभियान में विशेष रूप से प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की शत- प्रतिशत उपस्थिति हेतु प्रयास करना है. गांव- टोला के शत प्रतिशत बच्चों का विद्यालय में नामांकन व उपस्थिति की निगरानी प्रत्येक दिन ई-विद्या वाहिनी से की जायेगी.
उन्होंने कहा यदि बच्चे लगातार तीन दिन तक अनुपस्थित हो तो बीडीओ, बीईईओ, बीआरपी, सीआरपी, शिक्षक, जनप्रतिनिधि मिलकर इसके कारणों का पता कर बच्चे को दुबारा विद्यालय लाना सुनिश्चित करेंगें. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पंचायती राज सहित सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर स्कूल रूआर 2022 को सफल बनाने का निर्देश दिया. उन्होने प्रचार- प्रसार के माध्यम को सशक्त कर आमजन को अभियान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया. अभियान की कुल अवधि 30 दिन की है, जो कि 5 अप्रैल से 4 मई 2022 तक की होगी, परन्तु इसे अभियान के बाद भी मिशन मोड पर आगे बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि कोविड 19 से प्रभावित शिक्षा को पुनः कोविड के पहले वाले स्थिति पर लाया जा सके. सघन निगरानी एवं क्रियान्वयन के द्वारा नामांकन एवं बच्चों की उपस्थिति को 100 प्रतिशत के लक्ष्य पर जोर दिया. उन्होने कहा हर सप्ताह विद्यालयवार प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की जाएगी. वरीय पदाधिकारी भी फिल्ड विजिट के दौरान कम से कम दो विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे. उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने भी रूआर 2022 के सफल संचालन को लेकर दिए जा रहे दिशा- निर्देशों को अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चे, अप्रवासी परिवार के बच्चे, कोविड से प्रभावित बच्चे को विद्यालय में नामांकन कर सभी सरकारी प्रावधानों के अनुरूप ड्रेस, किताबें, मिड डे मील प्रदान करने का निर्देश दिया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन