सरायकेला: स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत राज्य भर के 80 सरकारी विद्यालयों में शामिल जिले के 3 विद्यालयों कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला, कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला एवं नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला का चयन किया गया है. इसे लेकर शनिवार को नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति को प्रशिक्षण दिया गया. विद्यालय की प्राचार्य अंबिका प्रधान की देखरेख में उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें गैर सरकारी संगठन सीनी एवं टाटा ट्रस्ट द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में चीनी संस्था के सुजीत कुमार मांझी द्वारा विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों को उत्कृष्ट विद्यालय में होने वाले परिवर्तन और उनके कर्तव्य एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी दी गई. मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वासुदेव राम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया.


