सरायकेला/ Pramod Singh राजवाडी सरायकेला में श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा कमिटी की आपात बैठक राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में कोषाध्यक्ष सुमन सामंत द्वारा आय- व्यय का ब्यौरा दिया गाया. बैठक में सर्वसम्मति से मां दुर्गा पूजा पूजन उत्सव के तांत्रिक मत से विधि विधान के साथ मनाए जाने को लेकर निर्णय लिया गया.
आगामी दुर्गा पूजा सुचारु रूप से मनाने के लिये पूर्व के समिति का कार्यकाल एक साल के लिये बढाया गया. इस बैठक मे निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य पूर्ववत समिति के अनुसार अपने पद पर बने रहेंगे.
पूजक तथा मूर्तिकार पूर्ववत रहेंगे अगर उनकी इच्छा नही होगा तो समिति नया पूजक एवं मूर्तिकार की चयन कर सकती है.
श्री श्री पब्लिक दुर्गा पूजा समिति
पदेन अध्यक्ष- राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव, उपाध्यक्ष- गोलक बिहारी पति एवं श्रीधर सिंहदेव सचिव- शशांक शेखर मोहांती उर्फ भोला मोहांती, सह-सचिव- पवन कवि एवं
देवराज सिंहदेव. कोषाध्यक्ष- सुमन कु. धीर सामंत एवं शम्भु पट्टनायक
सांस्कृतिक सचिव- रजत पट्टनायक
सह- सांस्कृतिक सचिव- रुपेश साहू
बैठक में समिति के सदस्यों के अलावे सदस्यों मे शिक्षाविद नीलांबर सिंहदेव, संजीव पति, रूपेश साहू, सौरभ साहू, राजकुमार सिंह, राकेश सिंहदेव, सुभम दास, विकाश सिंहदेव, गौतम सिंहदेव, सुमित सिंहदेव, भिस्म कैबर्त, कालिप्रसन्न षडंगी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.