सरायकेला (Pramod Singh) कला नगरी सरायकेला में रविवार को माता के दरबार का पट खुलते ही सप्तमी पूजा के साथ शारदीय दुर्गा पूजा का शुभारंभ हुआ और पूरे नगर में मां दुर्गे की जय जयकार गूंजने लगी.
सरायकेला में लगभग साढ़े तीन सौ वर्षो से राजा व महाराजाओं द्वारा आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा अब नगरवासी जनसहयोग से आयोजित कर इस धरोहर का संवर्धन कर रहे हैं. सरायकेला में मुख्य रुप से पब्लिक दुर्गा मंदिर में वर्षो से तांत्रिक मत से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भेड़- बकरे के अलावे भैंसे की बलि चढ़ाई जाती है.
देखें video
प्रतिवर्ष की भांति पब्लिक दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वावधान में भव्य रुप से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. रविवार को यहां महासप्तमी की पूजा की गई. इसके साथ ही यहां माता का दर्शन एवं पूजा- अर्चना को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. प्रतिवर्ष की भांति यहा मेले का आयोजन किया गया है, जहां विभिन्न तरह की दुकानें सजाई गई है. सरायकेला में इसके अलावे सरकारी दुर्गा मंदिर, धर्मशाला रोड, इंद्रटांड़ी व हेंसाहुड़ी में आकर्षक पंडाल निर्माण कर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है.
सभी पूजा पंडालों में सप्तमी पूजा आयोजित कर माता की पूजा- अर्चना की गयी. पूजा का शुभारंभ होते ही विभिन्न पंडालों में माता के दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा और कला नगरी दुर्गामय हो गया है.