सरायकेला: राज्य सरकार के निर्देश पर ‘पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्राप्त सूची के आलोक में सभी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
पीडीएस सशक्तिकरण पखवाड़ा के सफल संचालन हेतु शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने जिले के राजनगर एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में श्री भगत ने राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुल 3 एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के छः पीडीएस दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्धारित कार्यक्रम के तहत कार्य की लापरवाही में राजनगर एवं कुचाई प्रखंड क्षेत्र के दो- दो पीडीएस दुकानदार को सस्पेंड कर किया. इस संबंध में उन्होंने कहा कि सभी पीडीएस दुकानदार पूरी इमानदारी पूर्वक कार्य करें किसी भी प्रकार से कार्य मे लापरवाही ना करे. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से प्राप्त शिकायतों या औचक निरीक्षण के क्रम में गलत पाए पाने पर नियमसंगत कार्रवाई की जाएगी.
इन डीलरों को किया गया निलंबित
राजनगर: चुन्नी हांसदा एवं मां सरस्वती महिला समिति
कुचाई: शीतल महतो एवं कैलाश महतो
वहीं लापरवाही को लेकर डीएसओ ने जिले के 210 डीलरों को शोकॉज भी किया है. डीएसओ के इस कार्रवाई के बाद जिले के पीडीएस डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है.