सरायकेला Report By Pramod Singh जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश कुमार मिश्रा ने जिले के शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए नई पहल की है. इसके तहत डीएसई माह में दो दिन जिले के शिक्षकों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके निराकरण के लिए नियम संगत त्वरित कार्रवाई करेंगे.
इसके तहत डीएसई प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को गम्हरिया, राजनगर, चांडिल एवं सरायकेला प्रखंड के तथा प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को कुचाई, नीमडीह, ईचागढ़, कुकड़ू एवं खरसावां प्रखंड के शिक्षकों की समस्याओं को सुनेंगे. इसके लिए शिक्षकों को विद्यालय अवधि के बाद डीएसई कार्यालय में आकर अपनी समस्याओं से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है.
इसको लेकर डीएसई ने शिक्षकों के लिए पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया है कि जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकगण कई ऐसे मामले को लेकर न्यायालय में वाद दायर करते हैं जिनका निराकरण विभागीय नियमावली के अनुसार जिला कार्यालय से संभव है. कभी- कभी नियमावली की जानकारी के अभाव में भी वाद दायर किए जाते हैं. कहा कि इसके अलाव वेतनवृद्धि, सेवा सत्यापन, छुट्टी की स्वीकृति, नियमित मानदेय भुगतान, वेतन निर्धारण व पेंशन आदि जैसे विषय हैं जो किसी कारणवश विलंब होने के कारण शिक्षकों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ता है. डीएसई ने कहा कि शिक्षकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने और शिक्षक- अधिकारी के बीच संवादहीनता को कम करने की जरूरत को महसूस करते हुए इस तरह का पहला किया गया है. उन्होंने कहा इससे जिला में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनेगा और शिक्षक अपनी पूरी क्षमता के साथ शिक्षण कार्य कर सकेंगे. जिले के शिक्षकों ने डीएसई के इस पहल की सराहना की है.