सरायकेला/ Pramod Singh डीसी रविशंकर शुक्ला एवं एसपी डॉ विमल कुमार ने गुरुवार को नशामुक्त जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देश पर नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की गई है.
जागरूकता वाहन द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में ग्रामीणों व आम जनों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जाएगा. इसका उद्देश्य स्कूलों और विश्वविद्यालयों को लक्षित करने, समुदायों में आश्रित आबादी की पहचान कर परामर्श और उपचार सुविधाएं प्रदान करना है.
डीसी रविशंकर शुक्ला ने कहा नशा मुक्ति के लिए जागरूकता जरूरी है.’ उन्होंने कहा कि, ‘जागरूकता रथ का उदेश्य जन- जन तक नशा से होने वाले हानि के बारे में बताना एवं नशा मुक्ति का संदेश देना है. डीसी ने कहा कि, नशा सिर्फ नशा करने वाले व्यक्ति को ही नुकसान नहीं करता बल्कि यह परिवार एवं समाज के लिए भी नुकसानदेह है. डीसी ने जिलेवासियों से नशा मुक्त जिला बनाने की अपील की है एवं खुद नशा नहीं करने एवं अपने संपर्क के व्यक्तियों को भी नशा से होने वाले हानि को बता कर नशा नहीं करने देने की बात कही है.
एसपी डॉ विमल कुमार ने नशा से होने वाले हानि के बारे में बताया एव नशा मुक्त भारत अभियान में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा युवा अपनी शक्ति का सकारात्मक प्रयोग करते हुए देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं. युवा हमारी शक्ति है, जिस देश का युवा स्वस्थ होता है, उस देश को तरक्की की राह पर बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. नशे की बीमारी से बचा जा सकता है.
एसपी ने कहा शराब का धंधा करने वालों के साथ पीने व तस्करी करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. वहीं शराब से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.