सरायकेला/ Pramod Singh थाना अंतर्गत हंसाउड़ी तालाब में नहाने गई महिला की पैर फिसलने से डुबकर मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना सरायकेला थाने को दी गई. सूचना पाकर थाना प्रभारी सतीश वर्नवाल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया है.
मृतका की पहचान थोलको निवासी स्वर्गीय पांडू गोप की पत्नी के रूप में हुई है. समाचार लिखे जाने तक मृतका के नाम का पता नही लगाया जा सका है. घटना रविवार की सुबह करीब 7 बजे की है. घटना के बारे मिली जानकारी के अनुसार मृतिका अपने पति की मृत्यु होने के बाद सरायकेला के हंसाउड़ी मुहल्ले में किराए के मकान में रहकर शादी समारोह में होने वाले पार्टी में सफाई कर्मी का काम करती थी. रविवार की सुबह वह अपने मुंहबोले देवर के साथ हड़िया और मांस का सेवन किया. इसके बाद नहाने के लिए तालाब चली गई. तालाब किनारे जो सीढ़ी बनाया गया है उसपर टाइल्स लगाया गया है. सुबह से बारिश होने के कारण टाइल्स पर फिसलन हो गया था. महिला जैसे ही पानी में उतरने लगी तभी टाइल्स पर उसका पैर फिसल गया जिसके कारण महिला सर के बल गिरी और उसके सर के पिछले हिस्से में चोट लगा और वह बेहोश होकर पानी में गिर गई. बेहोशी की हालत में पानी में रहने की वजह से महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मुहल्ले के कुछ लोग तालाब की ओर गए महिला को पानी में गिरा देख इसकी सूचना सरायकेला थाना की दी.