सरायकेला/ Pramod Singh झारखंड राज्य जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सेवा संघ के आह्वान पर तीन सूत्री लंबित मांगो को लेकर डीआरडीए कर्मी व पदाधिकारी 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक तीन दिन सामूहिक अवकाश में रहेंगे. इसको लेकर जिला डीआरडीए के कर्मियों ने बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग झारखंड के सचिव के नाम उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
डीआरडीए कर्मियों ने बताया उनकी तीन सूत्री मांगों में डीआरडीए के तीन मृत कर्मियों के आश्रितो को सरकारी प्रावधान के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने, डीआरडीए कर्मी व पदाधिकारियों को सरकारी विभाग में समायोजन करने व डीआरडीए कर्मियों का वेतन निर्धारण करना शामिल है. कर्मियों ने बताया उनका समायोजन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2022 से लंबित है जिसको लेकर सभी कर्मी अपने भविष्य व परिवार को लेकर चिंतित है। तीन सूत्री मांगों को लेकर संघ के प्रदेश सचिव मानिक चंद्र प्रजापति के नेतृत्व में सभी जिले के कर्मी 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है. जिले के कर्मियों ने बताया वह राज्य स्तरीय संघ के निर्णय के आलोक में वे भी गुरुवार से तीन दिनों तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.