सरायकेला (Pramod Singh) शिक्षा विभाग के निर्देश पर विद्यालय में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शनिवार को विद्यालयों में स्कूली बच्चों द्वारा नाटक मंचन की गतिविधि की गई. जिसके तहत स्कूली बच्चों ने विविधता में एकता विषय पर नाटक का मंचन किया.
विज्ञापन
मनोरंजक और रोचक नाटक के मंचन के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में बाल सभा का आयोजन किया गया. जहां शिक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों को विविधता में एकता विषय को लेकर जागरूक भी किया गया. गतिविधि कार्यक्रम का अनुश्रवण करते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि प्रखंड के सभी 146 विद्यालयों में स्कूली बच्चों द्वारा सफल नाटक मंचन का संचालन किया गया.
विज्ञापन