सरायकेला/ Pramod Singh झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में सरायकेला प्रखंड मुख्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरायकेला और अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति चांडिल के तत्वाधान में नीमडीह ब्लॉक के सभागार में महिलाओं से सम्बंधित “विधान से समाधान” कार्यक्रम के तहत एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिये बनाये गए कानून प्रावधानों और योजनाओं से जुड़ी जानकारियां प्रदान की गई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार झा, अधिवक्ता महेंद्र महतो, चांडिल बार एसोसिएशन के सचिव देबाशीष कुंडू, पारा लीगल वॉलिंटियर शुभंकर महतो व रमजान अंसारी समेत अन्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया.
अपने सम्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि नालसा नई दिल्ली, झालसा रांची और राष्ट्रीय महिला आयोग की सहभागिता से जिले के सभी 9 प्रखंडों में महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और पूर्व में सरायकेला और कुचाई में इसके तहत कार्यक्रम किया जा चुका है. उन्होंने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले विभिन्न अपराधों तथा इससे जुड़े कानूनों के बारे में भी बताया. 31 मार्च 2025 तक महिलाओं से जुड़े यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न ब्लॉकों में किया जाएगा. इस दौरान उपस्थित महिलाओं के बीच कानूनी पुस्तिका व पर्ची का भी वितरण किया गया. मौके पर पीएलवी स्नेहलता महतो व साधन महतो समेत अन्य उपस्थित थे.