सरायकेला/ Pramod Singh जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से रविवार को सामुदायिक भवन सरायकेला में मेगा लीगल एंपावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमाशंकर सिंह, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चौधरी एहसान मोईजू, डालसा सचिव तौसीफ मिराज, अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह, प्रशिक्षु आईएएस रजत कुमार, जिला बार एसोसिएशन के सचिव देवाशीष ज्योतिषी एवं जॉइंट सेक्रेटरी जलेश कवि उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश का लोकतंत्र न्याय की जीत पर ही टिका हुआ है. किसी भी हाल में न्याय की हार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा की समाज में पूर्व में यह भ्रांतियां थी कि न्याय लेना बहुत मुश्किल काम है. अक्सर समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा दबे- कुचले लोगों को यह कहते पाया गया कि कोर्ट में मुकदमा दायर कर तुमको ताबह और बर्बाद कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की शुरुआत की गई है जिसके द्वारा गरीब और दबे- कुचले लोगों को न्याय पाना आसान हो गया है. इसके तहत गरीबों को मुकदमा लड़ने के लिए नि:शुल्क अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है जिसका खर्च न्यायालय उठाता है. इसको लेकर देश के सभी राज्यों में गांव- गांव में जागरूकता अभियान चलाकर न्याय के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
लोगों को जागरूक करने में हमने काफी उपलब्धि पाई है बहुत से लोग जागरूक हुए हैं और जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मिलने वाले लाभ से लाभान्वित भी हो रहे हैं. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
मौके पर सरायकेला प्रखंड के लोगों के बीच करीब एक करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. बताया गया कि यह कार्यक्रम जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किये जा रहे हैं. कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय के अन्य कर्मियों के साथ- साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे.