सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सरायकेला प्रखंड के पांड्रा पंचायत के मुकुंदपुर गांव मे विधिक जागरूक शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डीएलएसए के पीएलवी द्वारा ग्रामीणों को विधिक कानूनी जानकरी एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की.

विज्ञापन
ग्रामीणों को बाल श्रम रोकथाम, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, विधिक सहायता, असंगठित मजदूर निबंधन, सर्वजन पेंशन योजना एवं अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को लाभ लेने के लिए कहा गया. पीएलवी बिट्टू प्रजापति ने कहा की सर्पदंश एवं बज्रपात से मृतु होने पर उनके परिवार के आश्रितो को सरकार द्वारा मुवावजा देने का प्रावधान है. मौके पर पीएलवी राधेश्याम महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

विज्ञापन