सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रान्ति प्रसाद के निर्देश पर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोमवार को कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा पंचायत अन्तर्गत धातकीडीह टोला बनडीह गांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी सत्यनारायण महतो ने बालिका दिवस के बारे मे जानकारी दी. उन्होने बालिका के अधिकार, लिंग जांच कर भ्रूण हत्या एक अपराध, बाल विवाह, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, अभियान समेत बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. राज्य सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने की अपील की गई. मौके पर पीएलवी पुष्पा महतो, सत्यनारायण महतो व राधेश्याम महतो समेत अन्य उपस्थित थे.

