गम्हरिया: उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत ने आदित्यपुर एवं गम्हरिया क्षेत्र के कुल नौ पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में लेखा पंजी, वितरण विवरणी, स्टॉक राशन समेत अन्य बिन्दुओ जांच की.
निरीक्षण के क्रम मे तीन पीडीएस दुकान राजेश कुमार जयसवाल, नरेश सिंह कर्मा, पूर्णमासी जयसवाल बंद पाए गए, को शोकॉज नोटिस जारी किया गया. वहीं अन्य दुकानों में राशन वितरण प्रतिशत में कमी पाई गई जिसे दो दिन के अंदर सुधारात्मक प्रगति लाते हुए कार्यालय मे प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिए गए.
इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार भगत ने कहा कि विभिन्न माध्यम से गम्हरिया एवं आदित्यपुर क्षेत्र में राशन कम वितरण करने तथा दुकान समय पर ना खुलने संबंधित शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिसको देखते हुए यह निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वाले दुकानदारों के खिलाफ नियमसंगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ऐसे दुकान जिन्हे दो दिन के अंदर राशन वितरण प्रतिशत में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए है, वैसे दुकानदारों के राशन वितरण प्रतिशत में सुधारात्मक प्रगति ना आने पर शोकॉज जारी करते हुए नियम संगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इन दुकानों का किया गया निरीक्षण
अन्नपूर्णा महिला समूह, आदिवासी महिला विकास केंद्र, मांझी टोला, अजीत कुमार, हरभजन सिंह, राम कृष्णा मोदी, राजेश कुमार, जायसवाल, पूर्णमासी जयसवाल,
नरेश सिंह कर्मा एवं बिनोद सिंह.
Reporter for Industrial Area Adityapur