सरायकेला: खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार द्वारा सरायकेला के दुगनी आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में जिला स्तरीय स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता में 15 से 28 आयु वर्ग के विभिन्न खिलाड़ियों एवं युवाओं ने भाग लिया.
स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता में अलेख महतो को प्रथम स्थान एवं समीर कुंकल को द्वितीय स्थान मिला. जिन्हे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला खेल विभाग के कार्य लेखा पदाधिकारी अभिषेक बोस ने कहा कि जिला स्तर की इस क्विज प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य खिलाडियो और स्कूली बच्चों के बीच फिटनेस और खेल के बारे में जागरूकता पैदा करना है, ताकि राष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करने का मौका देना है.
उन्होने कहा कि शारीरिक फिटनेस भी मानसिक फिटनेस के बराबर महत्वपूर्ण है. क्विज बच्चों में बहुत कम उम्र में मानसिक चपलता पैदा करेगा साथ की खेल ज्ञान को बढ़ाने का सबसे सही तरीका है. ओलंपिक में हमारी सफलता के साथ, भारत का खेल इतिहास काफी बड़ा है, हम क्विज में स्कूली छात्रों के जीतने के साथ, देश में एक खेल संस्कृति के निर्माण के लक्ष्य में गति भरेंगे.
प्रतिस्पर्धा की भावना भी टीम के चरित्र और टीम भावना का निर्माण करती है. इस दौरान मुख्य रूप से रविन्द्र प्रधान, हिमाशुु शेखर महांती, रविन्द्र पडिहारी, बलरा, कुशो मिबी, अमृत महतो, भुटान स्वासी, शिवप्रसाद महतो आदि उपस्थित थे.