आदित्यपुर (Bipin Varshney) मुहर्रम पर्व को लेकर सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस एवं प्रशासन ने तैयारी कर ली है. शनिवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, दोनों अनुमंडल के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ शांति समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे.
उपायुक्त ने तमाम पदाधिकारियों से मुहर्रम के मद्देनजर अपने अपने क्षेत्र की विधि- व्यवस्था संधारण को लेकर कई जरूरी दिशा- निर्देश जारी किए.
video
उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में विधि- व्यवस्था ना बिगड़े इसका विशेष ध्यान रखना होगा. इसके लिए जो भी संसाधन प्रशासनिक स्तर पर जरूरी हो होगी उसे उपलब्ध कराया जाएगा.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त- सरायकेला- खरसावां)
एसपी आनंद प्रकाश ने तमाम थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने की नसीहत दी. दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों से मुहर्रम के दिन भारी वाहनों के प्रवेश का समय तय कर जिला को अवगत कराने का निर्देश दिया गया. अपराधियों पर नकेल कसने एवं अपराधियों की सूची तैयार कर जिला को मुहैया कराते हुए उनके हर गतिविधियों पर नजर रखने की नसीहत दी गई. सीसीटीवी कैमरे ड्रोन आदि को स्थापित करने को लेकर विशेष चर्चा की गई. पानी- बिजली जैसी समस्या पर भी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया. दूसरे जिलों से जिला बदर किए गए अपराधियों की सूची सभी थाना प्रभारियों को अपडेट रखने का निर्देश दिया गया, ताकि बाहर से जिला बदर होकर जिला में शरण लेने वाले अपराधियों पर निगाह रखी जा सके. इसके अलावा सोशल मीडिया पर विशेष निगाह रखने हेतु स्पेशल सेल के जरिए नजर रखने की बात कही गई. उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व पर डीजे और भड़काऊ गाने पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. एसपी ने क्राइम कंट्रोल के दौरान दिए गए एक्शन प्लान को परिपूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही कहा वैसे पदाधिकारी जो एक्शन प्लान के आधार पर कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 5 दिनों के भीतर उन्होंने क्राइम कंट्रोल को लेकर दिए गए एक्शन प्लान का रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहां पर्व को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी. अमन और चैन में खलल डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात उन्होंने कही. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार ने मुहर्रम के लाइसेंसी अखाड़ा समितियों की गतिविधियों पर विशेष निगाह रखने की बात कही. साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले करतब से दूर रहने की अपील की. हिंसक खेल- करतब दिखाने से परहेज करने की उन्होंने अखाड़ा समितियों से अपील की. खासकर कपाली जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष बल प्रतिनियुक्त किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा थोड़ी सी असावधानी और भ्रामक अफवाहों के चक्कर में युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ सकता है.
बाईट
आनंद प्रकाश (एसपी- सरायकेला- खरसावां)