सरायकेला: वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से रामनवमी को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जिले के सभी समितियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा, कि रामनवमी खुशियों को बांटने की त्यौहार है, इसे सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाए.
उपायुक्त ने कहा कि प्रेम और भाईचारे के पर्व को शांति और सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनानी चाहिए. इसकी जिम्मेदारी प्रशासन के साथ आम लोगों की भी होनी चाहिए. शांति और सुव्यवस्था हम सब के हाथ है, हम सब मिलकर इसे सफल बनाये.
स्वास्थ्य संबंधित दिशा- निर्देश देते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को कहा कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रामनवमी पूजा के दौरान चौबीसों घंटे चिकित्सीय सुविधा जैसे एम्बुलेंस, अस्पताल कर्मियों की संख्या, तथा आदित्यपुर एवं गम्हरिया जैसे बहु आबादी क्षेत्र में स्पेशल टीम गठित कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा कि सभी लोगों की जिम्मेवारी है कि जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्यौहार संपन्न करायें. इस दौरान बिजली विभाग को दिशा- निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान बिजली काट दी जाएगी ताकि किसी भी तरह की खतरा या हताहत की स्थिति ना हो. इस संबंध में उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी थाना प्रभारी बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर इसे बेहतर तरीके से सम्पन करें.
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के गाईडलाइन के अनुरूप ही जुलूस निकाले. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने धार्मिक जुलूस के लिए जो गाईडलाइन जारी की है, उसके अनुसार ही समितियां अपना जुलूस निकालें.
एक टोली में अधिकतम सौ व्यक्तियों से अधिक ना हो, शाम छह बजे तक जुलूस का समापन कर दें. जुलूस में कोई भी प्री रिकॉर्डेड गाना या डीजे नहीं बजायें. जुलूस निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकालें.