SARAIKELA उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में होली व शब- ए- बरात पर जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समहरणालय स्थित सभागार में आयोजित की गई.
बैठक में उपायुक्त ने होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी. साथ ही उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए अपने- अपने क्षेत्रांतर्गत व्यापक प्रचार- प्रसार कर आमजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, सामाजिक दूरी तथा हाथ धुलाई की आदत को अपनाने हेतु जागरूक करने का निदेश दिया.
उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर जिलेवासियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता बताई. उन्होंने जिलावासियों से कहा त्योहार के उपलक्ष में कोई भी ऐसा कार्यक्रम जिसने भीड़ एकत्रित होने की संभावना हो कृप्या ना करें, साथ ही उन्होंने कहा करोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए घर पर ही त्योहार मनाए.
बैठक में निम्नलिखित निर्देश दिए गए
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी जिन प्रखंड /थाना में शांति समिति की बैठक नहीं हुई है वहां शांति समिति की बैठक अविलंब करें
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी आपस में समन्वय स्थापित कर होली के समय सभी सांप्रदायिक एवं संवेदनशील स्थानों पर छेड़खानी या अफवाह है जैसे घटनाओं पर निगरानी रखेंगे.
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी सम्बंधित क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लेंगे.
18 मार्च को रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. किसी भी जगह इसका उलंघन होता है तो धारा 188 के तहत मामला दर्ज करते हुए साउंड सिस्टम को जप्त करना सुनिश्चित करें.
18 मार्च को होली के अवसर पर जिले के सभी शराब दूकान बंद रहेगी. इससे पूर्व पुलिस प्रशासन एवं उत्पाद विभाग को संयुक्त अभियान चलाकर अवैध शराब के अड्डों के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें.
होली पर्व को देखते हुए 18 मार्च को 12 बजे से 04 बजे तक जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पेयजल, स्वच्छता प्रमण्डल एवं नगर निकाय कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया.
सभी थाना प्रभारी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करें, शराब पीकर वाहन चलाने एवं बिना मास्क के वाहन चलको पर नियमानुसार करवाई करें.
सभी पदाधिकारी मुख्यालय एवं सभी डाक्टर स्वस्थ केंद्र में उपस्थित रहेंगे.
ट्रैफिक पुलिस ड्रंकन एंड ड्राइव जांच अभियान चलाकर करवाई करेंगे.
जिला प्रशासन द्वारा गोताखोर की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही उनका मोबाइल नंबर भी रखा जाए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में उनकी सहायता ली जा सके.
बैठक में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने होली पर्व पर सभी जिलेवासियों को शुभकामनायें दी. उन्होंने पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार की अफवाह की सूचना मिलने पर उसकी त्वरित सूचना जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ साझा करें. पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया- विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. कहा मुख्य स्थानों जहां होलिका दहन, एवं त्योहार सम्बंधित कार्यक्रम की जाएगी वहां पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग कर निगरानी रखी जाएगी. वहीं 17 मार्च की शाम से ही त्योहार को लेकर किए जा रहे कर्यक्रम का निरीक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर: पुलिस अधीक्षक
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक व विद्वेषपूर्ण खबर पोस्ट करने वालों पर विशेष नजर रखा जाएगा. साथ ही उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से सोशल मीडिया ग्रुप, व्हाट्स एप्प, फेसबुक तथा अन्य माध्यमों पर आपत्तिजनक पोस्ट, अफवाह, भ्रामक पोस्ट तथा फेक न्यूज का अपने स्तर से पुष्टि करने के उपरांत इसकी त्वरित सूचना जिला प्रशासन तथा थाना प्रभारी को देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि नदी के आस पास जहां लोग प्रायः स्नान करने जाते है वैसे क्षेत्रो पर गोताखोर, पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती रहें और ऐसे क्षेत्रो पर निगरानी रखे, ताकि किसी भी अपातकालीन घटना को रोका जा सके. शहरी क्षेत्र में चेक पोस्ट स्थापित कर जांच करें. पर्व के दौरान मिलावटी शराब एवं मिलावटी मिठाई की बिक्री ना हो जिससे लोगो को नुकसान पहुंच सकता है.