सरायकेला (Pramod Singh) समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की संयुक्त अध्यक्षता में जिला माइनिंग टास्क फाॅर्स की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.
उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा- निर्देशों की समीक्षा कर अवैध खनन, उठाव एवं परिवाहन में संलिप्त लोगो पर सुसंगत धाराओं के तहत करवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष माह 1 अप्रैल 2022 से 31 जुलाई 2022 तक अवध खनन, जमाव एवं परिवहन के विरुद्ध अभियान चला कर कुल 96 वाहन ( 39 ट्रैक्टर 36 हाईवा एवं 7 407 ) जप्त किया गया है वही 14 भंडारण स्थल 3 ईट भट्ठा पर पर करवाई की गई है. उन्होंने बताया कि इस बाबत कुल 42 एफआईआर दर्ज कराई गई है. वही कुल 1.98 लाख की राशि जुर्माना के रूप मे वसूली की गई है.
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन, उठाव एवं परिवाहन के विरुद्ध किए जा रहे विभिन्न कार्य योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके तहत अवैध खनन के विरुद्ध किए गए करवाई में पकड़े गए बालुओं का नियम संगत नीलामी करें, नीलामी के पश्चात बालू उठाव मे प्रखंड स्तरीय टीम जैसे सीओ थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. नीलामी के निर्धारित दर एवं प्रति 100 सीआरटी यूनिट के हिसाब से सुनिश्चित करें. दोनों अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों का समय- समय पर समीक्षा करें, अपने निगरानी में टीम को जिम्मेवारी प्रदान करें. समय- समय पर अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी क्षेत्र का भर्मण करें. सभी निरीक्षण केंद्र पर पूर्व की भांति जांच अभियान जारी रहेगा. एनजीटी के नियमानुसार बरसात के दिन मे माइनिंग पर पूर्णत: मनाही है. ऐसे में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन ना हो, यदि एनजीटी का उल्लंघन कर कोई व्यक्ति अवैध माइनिंग में संलिप्त पाया जाता है तो उनके ऊपर सुसंगत धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें.
video