गम्हरिया: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गम्हरिया के तत्वाधान में डायट परिसर, गम्हरिया में आयोजित जिला स्तरीय वाद- विवाद प्रतियोगिता के नवम- दशम संवर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कृष्णापुर का वर्चस्व रहा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर की छात्रा रंजीता महतो ने प्रथम तथा सुष्मिता साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया.
मेंटर शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह कामयाबी कोई तुक्का नहीं है अपितु एक दीर्घकालिक सतत साधना का सुपरिणाम है. प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए इसे विद्यालय के लिए एक गौरव का क्षण बताया. गौरतलब हो कि इस जिला स्तरीय निबंध, भाषण व वाद- विवाद प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रखंड से चयनित सर्वश्रेष्ठ दो प्रतिभागियों ने शिरकत की. यह प्रतियोगिता छठी से आठवीं, नौवीं- दसवीं तथा ग्यारहवीं से बारहवीं के तीन संवर्गों में संपन्न हुई. वाद- विवाद के नवम- दशम संवर्ग में प्रख्यात रेडियो उद्घोषक शाहिद अनवर ने निर्णायक की भूमिका निभाई.