खरसावां: सरायकेला- खरसावां जिला फुटबॉल लीग- 2024 के तहत आज खेले गए पहले मैच में डीएमएसएफ सीकेपी ने एसकेजेजेजी हुडंगदा खरसावां को 3-1 से पराजित कर अपने विजय अभियान की शुरुआत की. सीकेपी की और से पहला गोल किया. मो तौसीफ ने पहला गोल किया. दूसरे हॉफ में विक्की मुखी और मो शाहिद ने गोल दागकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी.
विज्ञापन
मैच के अंतिम क्षणों में हुडंगदा के लखीराम हेंब्रम ने एक गोल दागकर बढ़त को कम किया. आज इसी मैदान में केचोडीह एफसी सरायकेला बनाम सेरेंगदा कुचाई के मध्य चल रहा है. कल 2 बजे से इसी मैदान में बुरुडीह का मुकाबला एएफसी सीकेपी और दूसरा मुकाबला अनुज एफसी सीनी और तुड़ियान एफसी के मध्य होगा. आज के मैच में रेफरी की भूमिका विकास ठठेरा, अनुराग सोय, सुखदेव गौड़, धनंजय कालिंदी, समीर महतो, बिमल ग्वाला, विशाल गोप ने निभाई.
विज्ञापन