आदित्यपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर देश भर में जारी मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के अभियान में आदित्यपुर नगर निगम के कारण जिले की रैंकिंग में गिरावट होने के बाद जिला निवार्चन कोषांग सक्रिय हो गया है.


उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल के निर्देश पर मंगलवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह के नेतृत्व में जिला निर्वाचन कोषांग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने निगम क्षेत्र में डोर टू डोर अभियान चलाते हुए सैकड़ों मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक कराया.
इस दौरान कोषांग के कर्मियों ने आदित्यपुर श्रीनाथ ग्लोबल विलेज सोसायटी एवं सहारा गार्डन सिटी मैं डोर टू डोर अभियान चलाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र के मतदाता इसको लेकर गंभीर नहीं है.
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में इस अभियान को हर हाल में सफल बनाना है, ताकि मतदान प्रक्रिया सरल एवं सुरक्षित बनाने के साथ मतदाताओं का डाटा सुरक्षित रखा जा सके. साथ ही फर्जी मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जा सके. उन्होंने लोगों से इस अभियान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि पुनः राज्य स्तरीय रैंकिंग में जिला पहले पायदान पर काबिज होगा. बता दें कि सोमवार को जारी राज्य स्तरीय आंकड़ों के आधार पर सरायकेला- खरसावां जिला दूसरे पायदान पर पहुंच गया था. जिसमें आदित्यपुर नगर निगम का औसत सबसे कम था. हालांकि विधानसभावार रैंकिंग में इचागढ़ विधान सभा पूरे राज्य में पहले स्थान पर काबिज है.
