सरायकेला/ Pramod Singh उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति माध्यमिक शिक्षा की बैठक हुई. बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा द्वारा समिति सदस्यों को बताया कि शिक्षक स्थानांतरण पोर्टल माध्यमिक शिक्षा के माध्यम से पीजीटी में कुल 13 एवं टीजीटी में 37 कुल 50 अभ्यावेदन प्राप्त हुए. जिनमे पीजीटी तथा टीजीटी में 1- 1 आवेदन अस्वीकृत किया गया है. वही पीजीटी एवं टीजीटी में 3- 3 आवेदन मेडिकल स्तर पर प्राप्त हुए है जिनमे मेडिकल जांच दल द्वारा जांचोपरांत अंतरजिला के 1 एवं जिला अंतर्गत 2 कुल 3 आवेदन रिजेक्ट किया गया है. वही 1 आवेदन लाभुक द्वारा वापस लिया गया है.


इस दौरान उपायुक्त एवं अन्य समिति सदस्यों द्वारा बिंदुवार चर्चा कर सर्वसम्मति से शेष बचे 44 आवेदन टीजीटी- 34 तथा पीजीटी- 10 पर विभागीय दिशा- निर्देश के आलोक में स्थानांतरण हेतु विभाग को अनुशंसित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेमब्रम एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे.
