सरायकेला (Pramod Singh) शुक्रवार को जिला मुख्यालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (District Development Coordination and Monitoring Committee) की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने की. मौके पर रांची सांसद संजय सेठ, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश आदि उपस्थित रहे.
दिशा की बैठक में केंद्रीय मंत्री ने विभागवार समीक्षा करते हुए संचालित योजनाओं में प्रगति लाने, विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित समाधान सुनिश्चित करने, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक देने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित कोलेक्सी योजनाओं का समय- समय पर उप विकास आयुक्त समीक्षा कर योजनाओं को समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हेतु किए जा रहे कार्य जैसे भवन, सड़क, विद्युत इत्यादि के निर्माण की गुणवत्ता का खास ख्याल रखें. किसी भी प्रकार से गुणवत्ता में कोताही न बरती जाए. इस हेतु कार्यरत एजेंसी के कार्यों का समय- समय पर समीक्षा करें. साथ ही स्थल निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लें. जहां खामियों मिले, उसे तुरंत दुरुस्त करें.
बाईट
अर्जुन मुंडा (केंद्रीय मंत्री- सह दिशा अध्यक्ष)
रांची के सांसद संजय सेठ ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र की समस्याओं को रखा. उन्होंने क्षेत्र से मिली शिकायतों को रखते हुए कहा कि त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के साथ यह भी सुनिश्चित करें कि ऐसी शिकायतों की पुनरावृत्ति नहीं हो.
बैठक के बाद उपायुक्त अरवा राजकमल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को जिला के अपर उपायुक्त सुबोध कुमार द्वारा बनायी गयी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पेंटिंग भेंट की. साथ ही सांसद संजय सेठ को स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार मुखौटा भेंट किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला खरसावां जिला में मनरेगा, पीएम ग्राम सड़क योजना, पीएम आवास, डीएमएफटी फंड, शिक्षा, पीडब्लूडी, सांसद आदर्श ग्राम योजना, आयुष्मान कार्ड, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, सिंचाई की अद्यतन स्थिति, हर घर जल, केसीसी, वनाधिकार पट्टा वितरण, सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर की कमी, रेहड़ी पटरी वालों को ऋण भुगतान की स्थिति और जिले में चल रहे विकास कार्यों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गयी. इसके समुचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
Video