झारखंड राज्य विधिक परिषद द्वारा सभी जिला बार एसोसिएशन को कोविड-19 के दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए खोले जाने का निर्देश जारी किए जाने के बाद सरायकेला- खरसावां जिला बार एसोसिएशन के निगरानी कमिटी के सदस्य ओम प्रकाश ने खुशी जाहिर करते हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल के प्रति आभार प्रकट की है. गौरतलब है, कि बीते 5 जून को सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के निगरानी कमिटी के सदस्य सह अधिवक्ता ओम प्रकाश ने झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन सहित तमाम पदाधिकारियों को पत्र लिखकर बार एसोसिएशन भवन के बंद होने से बारिश के मौसम में अधिवक्ताओं को काम करने में परेशानी होने की जानकारी देते हुए पुनः खोले जाने संबंधी आदेश निर्गत किए जाने की मांग उठाई थी. जिस पर जिला बार काउंसिल के महासचिव देवाशीष ज्योतिषी ने भी सहमति जताई थी. उधर झारखंड स्टेट बार कौंसिल की ओर से मंगलवार देर रात राज्य के सभी बार एसोसिएशन भवन को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खोले जाने का आदेश निर्गत कर दिया गया है. इधर आदेश मिलते ही सरायकेला बार एसोसिएशन भवन के सैनिटाइजेशन और साफ- सफाई का काम शुरू हो गया है. आगामी 11 जून से बार एसोसिएशन भवन जिले के अधिवक्ताओं के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन यहां आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी. पूर्व की भांति जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुकदमों की सुनवाई करेंगे. अधिवक्ता ओमप्रकाश ने इस पर खुशी जताते हुए कहा इससे अधिवक्ताओं को काफी सहूलियत मिलेगी और वे धूप और बारिश से बचेंगे.


Exploring world