सरायकेला : झारखंड उच्च न्यायालय रांची के न्यायधीश एवं सरायकेला जिला सिविल कोर्ट के इंसपेक्टिंग जज रत्नाकर भेंगरा रविवार को जिला कोर्ट सरायकेला पहुंचे. यहां जिला बार एसोसिएशन’ के अध्यक्ष प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, महासचिव देवाशीष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव (प्रशासन) भीम सिंह, कोषाध्यक्ष नायकी हेम्बरम ने पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया. श्री भेंगरा ने यहां बार के पदाधिकारियों के साथ लगभग 20 मिनट विभिन्न मुद्दों पर बातचीন कर की, जिसमें जिला बार एसोसिएशन’ की ओर से जिला कोर्ट में में स्टाफ की कमी से न्यायिक कार्य में परेशानी, लोक अभियोजक कार्यालय के पीछे अधिवक्ताओं के सिरिस्ता की जगह ऊंची नही होने से बरसात में दिक्कत, चोडिल कोर्ट परिसर में सरकार द्वारा बनाये गया सुविधा भवन बंद रहने से जिला कोर्ट से चांडिल अनुमंडल कोर्ट जाने वाले तथा अनुमंडल के दूर-दराज के से आने वाले लोगों को बैठने की परेशानी से अवगत कराया गया.
न्यायाधीश रत्नाकर भेंगरा ने बताया कि अनुबंध कर्मचारियों की बहाली प्रक्रिया में है एवं जल्द ही राज्य स्तर पर सभी कोर्ट के लिए तृतीय पद की बहाली भी निकालने की प्रक्रिया पर उच्च न्यायालय गंभीरता से विचार कर रहा है. जिला बार एसोसिएशन द्वारा उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. विदित हो कि न्यायधीश का इस जिले का यह दूसरा निरीक्षण था. जिला बार एसोसिएशन ने विश्वास जताया है कि न्यायधीश श्री भेंगरा के इस दौरे से परिसर म सुविधा में बढ़ोतरी होगी.