सरायकेला: उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में बुधवार को जिला मुख्यालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गयी. देर शाम तक चले मैराथन बैठक में उपायुक्त ने विभागवार संचालित विभिन्न योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का निश्चित समयावधी में क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को नियमित रुप से प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कर योजनाओं की समीक्षा करने तथा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में योजनाओं का स्थल निरिक्षण कर सम्बन्धित क्षेत्रीय पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए योजनाओं को ससमय पूर्ण करने की दिशा मे कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही विभिन्न माध्यम से योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार कर शत- प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया.
इन विभागों की हुई समीक्षा
आपूर्ति विभाग : की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा जनवरी माह के लंबित राशन वितरण सम्बन्धित कार्य को अगले दो दिन मे पूर्ण करने, लैंप्सवार लक्ष्य निर्धारित कर धान ख़रीद करने तथा विभिन्न माध्यम से राशन कार्ड मे नाम जोड़ने, सुधार करने तथा डीलर द्वारा कम मात्रा मे राशन देने या निश्चित समय पर राशन वितरण ना करने सम्बन्धित शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
उद्योग विभाग : की समीक्षा करते हुए पीएमएफएमई योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त करने तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण कौशल विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रवासी मजदूरों का डाटा एकत्रित कर सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान करने, मेगा सेंटर तथा बिरसा योजना के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने वाले लोगों को रोजगार/ स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा मे सकरात्मक कार्य करने के निर्देश दिया. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिया.
कृषि : विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने केवाईसी के लंबित मामलों का यथाशीघ्र निष्पाद करने, शत- प्रतिशत योग्य किसानों को मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना का लाभ प्रदान करने तथा केसीसी आवेदन जेनरेट कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिया
पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत चिन्हित किसानों के बीच पशु वितरण कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिया.
शिक्षा विभाग : की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी विद्यालय में पेयजल, शौचालय तथा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा ऐसे विद्यालय जिनका भवन जर्जर हो चुका है को चिन्हित कर नियमानुसार विद्यालय शिफ्ट तथा नए भवन निर्माण के लिए अग्रतार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
स्वास्थ्य विभाग: की समीक्षा क्रम में उपायुक्त नें फाइलेरिया के चिन्हित मरीजों का उचित इलाज प्रारंभ करने तथा संबंधित गांव में आवश्यक दवाईयो का छिड़काव, नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने तथा विशेष शिविर आयोजित शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया.
नगर विकास विभाग. की समीक्षा क्रम में नगर क्षेत्र के विकास के नियमित संचालित कार्यों में तेजी लाने, कचरे का उठाव व्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित करने तथा गर्मी के मौसम के पेयजल की समस्या को ध्यान मे रखकर कार्य योजनाओं के तहत अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
सामाजिक सुरक्षा विभाग: अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का फिजिकल वेरीफिकेशन कर अयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए रिकवरी की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया.
समाज कल्याण विभाग: की समीक्षा के क्रम मे शत- प्रतिशत योग्य छात्राओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा वीएचएसएनडी के तहत नियमित टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया.
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग: की समीक्षा के क्रम में सभी छूटे हुए गांव/ टोला को जल जीवन मिशन योजना के तहत जोड़ते हुए नल- जल योजना का लाभ प्रदान करने, विभिन्न क्षेत्र में योजना संबंधित मरम्मति कार्य तथा खराब पड़े जलमिनार को चिन्हित कर अग्रतार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
कल्याण विभाग: की समीक्षा के क्रम में साइकिल वितरण के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने, प्राप्त आवंटन के आलोक में प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित करने, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा सहायता योजना के योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया.
मनरेगा तथा आवास: योजना की समीक्षा के क्रम में बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, पीडी जनरेशन, आधार सिडिंग में सुधरात्मक प्रगति लाने, पीएम आवास तथा अबुआ आवास योजना के लंबित निर्माण कार्य में प्रगति लाने, अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय किस्त का ससमय भुगतान सुनिश्चित करने तथा आवास योजना के लाभुको के साथ मासिक बैठक आयोजित कर निर्माण कार्य में आ रही समस्या के समाधान पर बिंदुवार चर्चा कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. वहीं रेवेन्यू विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सरकारी भूमि तथा लीज भूमि के हस्तांतरण संबंधित मामलों को लंबित ना रखने, अनावश्यक आवेदनों को रिजेक्ट ना करने तथा विशेष शिविर आयोजित कर स्वम्यूटेशन संबंधित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त सह परियोजना निदेशक आइटीडीए आशीष अग्रवाल, सहायक समाहर्ता कुमार रजत, निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, श्रम अधीक्षक, जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)