सरायकेला: उपायुक्त कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान समिति के समक्ष शिक्षा विभाग से चार, समाहरणालय से एक, राज्य बीमा से एक, खरकई नहर प्रमण्डल आदित्यपुर से एक एवं पुलिस अधीक्षक कार्यलय से एक कुल 08 मामलों को रखा गया.


आवेदनों पर विचार करते हुए नियुक्ति के लिए पांच को स्वीकृति प्रदान किया गया. बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला अनुकंपा समिति के आधार पर नियुक्तियों हेतु आवेदन के बारे में विचार विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया. डीसी ने नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ अनुकंपा कर्मियों को नियुक्ति नियमावली व कागजात जांच के आधार पर चयनित करने की बात कही. उपायुक्त ने अनुकंपा नियुक्ति हेतु पूर्व से लंबित मामलों का भी निष्पादन करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी अपर्णा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला निवेदिता नियति, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह- उपहर्ता स्थापना शाखा सुरेन्द्र उरांव एवं अन्य उपस्थित रहे.
