सरायकेेला Pramod Singh जिला बार एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में झारखंड सरकार के विधि विभाग द्वारा न्यायालयों में कोर्ट फीस में 4 से 6 गुना वृद्धि एवं चांडिल में जेल बनने तक सभी कार्य सरायकेला न्यायालय से संपादित करने को लेकर कुल चार बिंदुओं पर निर्णय लिया गया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि कोर्ट फीस एवं चांडिल अनुमंडल के जेल निर्माण तक सभी मामलों का निष्पादन सरायकेला न्यायालय में किए जाने के मुद्दे को लेकर जल्द ही मुख्य न्यायाधीश झारखंड, जिला कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जस्टिस तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि बिना अधिवक्ता एवं आम जनता की राय के झारखंड सरकार के विधि विभाग द्वारा कोर्ट फीस में चार से 6 गुना बढ़ोतरी की गई है. इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा घोर विरोध किया गया. इस बैठक में एसोसिएशन के सचिव देवाशीष ज्योतिषी, संयुक्त सचिव भीम सिंह कुदादा, सचिव लाइब्रेरी निर्मल कुमार आचार्य, कोषाध्यक्ष नाइकी हेंब्रम, केदार अग्रवाल ,अरुण सिंह, वरीय अधिवक्ता केपी दुबे, जेएन पांडे ,आशीष पात्र, शिव शंकर साहू, कुणाल सारंगी, भीम महतो, तपन कुमार मालाकार ,जवाहर महतो, छत्रपति महतो, जलेश कबि, पार्थसारथी दास, अरविंद तिवारी, सोमा दास, नैनी पहाड़ी ,रजत कुमार पटनायक, मनी रतन क्षेत्रिय, लोकनाथ केसरी, राजेंद्र महतो सहित दर्जनों की संख्या में एसोसिएशन के अधिवक्ता उपस्थित रहे.