सरायकेला : जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामदा से उनके सरायकेला स्थित कार्यालय में जिला बार एसोसिएशन’ सरायकेला के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इसमें एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, संयुक्त सचिव (प्रशासन) भीम सिंह कुदादा, कोषाध्याय नायकी हेम्बरम एवं सहायक कोषाध्यक्ष दुर्गाचरण जोंको शामिल थे.
इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दोनों अधिकारियों को बधाई दी. साथ ही सरायकेला-खरसावां जिले में सड़क दुर्घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए इसे नियंत्रित करने पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया. एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि एसपी ने भी इस पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए इसके लिए उपायुक्त से बात कर सामूहिक प्रयास करने की बात कही.
उन्हें बताया गया कि सिर्फ इस वर्ष 2023 में ही, अब तक लगभग 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस सड़क दुर्घटना में न सिर्फ आम एवं खास सभी प्रकार के लोग प्रभावित हुए हैं, बल्कि अधिवक्ता एवं पुलिस कर्मी भी गंभीर रूप से प्रभावित हुए है. सड़क पर स्पीड लिमिट तोड़ने एवं नशे में वाहन चलाने वालों परा कड़ी कारवाई करने एंव सड़क पर बिना इंडिकेटर वाले खराब पड़े वाहनों को जब्त कर थाने में ले जाने का सुझाव दिया गया.
एसोसिएशन की ओर से सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन से मारे गये 6 व्यक्ति के मामले में पुलिस द्वारा केस में एफआरटी करने पर भी चिन्ता जतायी गयी. क्योंकि एफआरटी करने पर मृतक के परिवार को समुचित मुआवजा नहीं मिल पाता है एवं मृतक का परिवार बिखरने की स्थिति में आ जाता है. इसीलिए समूची सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग दोहराई गयी.
एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि पिछले वर्ष झारखंड के 24 जिलों में अज्ञात वाहनों से 780 सड़क दुर्घटओं की खबर है, जिसमें सरायकेला में अज्ञात वाहन से 30 सड़क दुर्घटनाएं हुईं. उन सभी 30 मामले में एफआरटी कर दिया गया, जो चिन्ता का विषय है.