सरायकेला (Pramod Singh) जिला बार एसोसिएशन सरायकेला की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए सरायकेला स्थित टाउन हॉल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने स्वागत भाषण दिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, सरायकेला जिला बार में सबसे पुराने वर्ष 1964 में प्रैक्टिस प्रारंभ करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता जीबी पति, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता अनिल कुमार महतो एवं अनिल कुमार तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी. और सभी अधिवक्ताओं से सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई.
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता नील भार्गव ने किया. कार्यक्रम में जमशेदपुर से आए गायकों एवं इचागढ़ से आए छऊ नृत्य की टीम ने देशभक्ति पर आधारित आकर्षक प्रस्तुति कर आजादी की याद दिलाते हुए सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम में सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.