सरायकेला : जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता ओम प्रकाश ने कहा है कि सरायकेला जिला कोर्ट परिसर में पिछले एक वर्ष के दौरान अप्रत्यधित सुधार हुआ है. इसके लिए उन्होंने जिला बार एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा है कि इसमें जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश, कोर्ट के सभी न्यायाधिक पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का अभूतपूर्व सम्मिलित योगदान रहा है.
एसोसिएशन की ओर से उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष जहां 20 जुलाई 2022 को पूरा जिला कोर्ट परिसर जलमग्न था एवं कोर्ट में छुट्टी करनी पड़ी थी, वहीं इस वर्ष 20 जुलाई 2023 को कोई परिसर का दृश्य एक पार्क की तरह है. पिछले कई वर्षों से एक-दो दिन कोर्ट में छुट्टी करनी पड़ती थी.
वर्तमान में कोर्ट का दृश्य
विदित हो कि जब पिछले 20 जुलाई को सारा कोर्ट परिसर जलमग्न था, तो झारखंड उच्च न्यायालय को ई-मेल करा समूचा दृश्य दिखाकर समाधान की मांग जिला बार एसोसिशन की ओऱ से की गयी थी. साथ ही सरायकेला के अखबारों के छपी खबरों को उच्च न्यायालय ने गंभीरता से लिया एवं लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से सरायकेला पंचायत (नगर) द्वारा बड़ा नाला एवं लगभग 85 लाख रुपये से भवन निर्माण की ओर से भवन निर्माण करा कर परिसर को ऊंचा किया गया.
वहीं मोंगिया स्टील द्वारा पूरे परिसर का सौंदर्यीकरण किया गया है. इस तरह सरायकेला कोर्ट परिसर एक आदर्श कोर्ट परिसर की तरह दिख रहा है. इसमें झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन, उपायुक्त एवं सरायकेला नगर पंचायत भवन निर्माण का भी विशेष योगदान रहा. मिडिया द्वारा भी असरदार खबर का प्रकाशन किये जाने के कारण कोर्ट परिसर के विकास कार्य को बल मिला. जिला बार एसोसिएशन ने मांग की है कि लोक अभियोजक (पीपी ऑफिसः के पीछे की जमीन को भी जल्द ऊचा किया जाये, ताकि जल जमाव न हो. क्योंकि वहां करीब 40- 45 अधिवक्ताओं का सिरिस्ता है.