सरायकेला: देश की आजादी का अमृत महोत्सव पर सरायकेला जिला बार एसोसिएशन और सिविल कोर्ट के संयुक्त तत्वाधान में देशभक्ति के रसों से सजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम 5:00 बजे से टाउन हॉल सरायकेला में किया जाएगा. जिसमें जिले भर के अधिवक्ता जुड़ेंगे और आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाएंगे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सरायकेला होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक मौजूद रहेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य कई गणमान्य लोग भी उपस्थित होंगे. सुबह 8:30 बजे प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा जिला कोर्ट में झंडा फहराया जाएगा. इसके बाद जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष प्रभात कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. इसके बाद शाम में सभी अधिवक्ता और गणमान्य लोग टाउन हॉल में जुटेंगे. जहां देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, तथा आजादी का जश्न मनाया जाएगा. कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ- साथ राष्ट्र राष्ट्रभक्ति के संदेश होंगे जो आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देंगे. कार्यक्रम की तैयारी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला बार एसोसिएशन’ सरायकेला के संयुक्त सचिव (प्रशासक) भीम सिंह कुदादा के साथ’ युवा अधिवक्ताओं की पूरी टीम जुटी है इसकी जानकारी जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने दी.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन