सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में रविवार को सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय 18 वां जिला स्तरीय जूनियर चैंपियनशिप 2021 का समापन हो गया. इस अवसर पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने एथलीटों की हौसला अफजाई करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अंकित गुप्ता, सुजीत साहू, गोपी राव, द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत अमितेश अमर, विनोद मठानी, गणेश सी कालिंदी, संघ के सचिव सिकंदर महतो, कोषाध्यक्ष विष्णु नारायण सिंह, तकनीकी पदाधिकारी एम मुरली मोहन, गणेश महतो, करमु मंडल, अरुण कुमार, लक्ष्मण महतो, राजेश, शंकर महतो, कुजरी गागराई, कृष्णा जोंको, दामोदर, त्रिभुवन, बलराम तांती, सुजीत कुमार, प्रियंका पात्र, बिंदी कुमारी तुरी, बेबी महतो, नित्यानंद महतो, गौतम महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहकर चैंपियनशिप को सफल बनाया. जिसमें रविवार की स्पर्धाओं में अंडर-18 गर्ल्स कि 400 मीटर दौड़ में सोनी कुमारी प्रथम, संजना महतो द्वितीय एवं खुशबू महतो तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 20 बालक वर्ग के एक 100 मीटर दौड़ में अमरनाथ राय प्रथम, विक्की प्रमाणिक द्वितीय एवं सरस बंधन तृतीय स्थान पर रहे. इसी के बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी प्रथम, आदित्य सोनी द्वितीय एवं रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अंडर-16 बालक वर्ग के एक 100 मीटर दौड़ में राहुल हेंब्रम प्रथम, राजू हेंब्रम द्वितीय एवं अंकित नायक तृतीय स्थान पर रहे. इसी के बालिका वर्ग में श्रुति मंडल प्रथम, नीलम महतो द्वितीय एवं पायल महतो तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 18 बाल अकबर के एक 100 मीटर दौड़ में प्रांजल प्रथम, सुमित कुमार महतो द्वितीय एवं सुभाष महतो तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-14 के बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में अमित हांसदा प्रथम, कृष मार्डी द्वितीय एवं अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे. अंडर-14 बालिका वर्ग के शॉटपुट में सीमा रानी सिंह मुंडा प्रथम, गीता मार्डी द्वितीय एवं तेजा मुंडा तृतीय स्थान पर रही. अंडर 20 बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में अमरनाथ राय प्रथम, रीना बंधु महतो द्वितीय एवं सुशील प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 20 बालक वर्ग के 10000 मीटर पैदल चाल में अभिषेक कुमार प्रथम, नारोद महतो द्वितीय एवं सचिन तृतीय स्थान पर रहे. इसी प्रकार लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो की विभिन्न आयु वर्ग में प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. इसके प्रथम तीन विजेता एथलीटों का चयन किया गया. सभी विजई प्रतिभागी दिसंबर महीने में देवघर में होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत