सरायकेला/ Pramod Singh आदित्यपुर स्थित अटल पार्क में रविवार को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन का एजीएम सह चुनाव संपन्न हुआ जिसममें चयन कमिटी के नेतृत्व में एसोसिएशन की नई कमिटी का चयन किया गया. इसके तहत सर्वसम्मति से मनमोहन सिंह को जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया.


वहीं एसोसिएशन के सचिव पद के लिए कमिटी ने एक बार फिर से सिकंदर महतो पर अपना विश्वास जताया है. बैठक में कमिटी का विस्तार करते हुए गणेश चंद्र महतो को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा लक्ष्मण महतो, फादर रमेश एवं नित्यानंद महतो को उपाध्यक्ष के लिए चयनित किया गया. वरिष्ठ सह सचिव के लिए करमू मंडल, नरेंद्र महतो, श्वेता महतो, कमल नयन का चयन किया गया.
वहीं एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद के लिए विष्णु नारायण सिंह को चयनित किया गया. जबकि एसोसिएशन के एक्सटिव मेंबर में प्रियंका पात्रो, दामोदर जामुदा, मनीषा यादव, प्रीति कुमारी, शिव कुमार प्रधान, शंकर महतो, विष्णु उरांव एवं लखन सरदार को शामिल किया गया है. बैठक के दौरान सिकंदर महतो एवं विष्णु नारायण सिंह को आयोजन कमिटी का अध्यक्ष, गणेश महतो एवं सुजीत रजक को चयन कमिटी का अध्यक्ष, चंदन कुमार एवं करमू मंडल को तकनीकी कमिटी का अध्यक्ष तथा लखन महतो, राजेंद्र महतो एवं राजेश नाग को आयु सत्यापन कमिटी का अध्यक्ष मनोनित किया गया है. यह कमेटी अगले चार वर्षों के लिए होगी. चुनाव ऑब्जर्वर के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन्द्र सिंह एवं दिलीप गुप्ता मौजूद रहे.
