सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए रविवार को सरायकेला टाउन हॉल में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित कई लाभुकों के बीच लाखों की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
कार्यक्रम में जिला सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविर को आयोजित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य भी यही है. उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए सरकार योजना चला रही है. जागरूकता के अभाव में सभी लोग उसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी, विकासकारी तथा कल्याणकारी योजनाओं को प्रशासन द्वारा लोगों के बीच पहुंचाने तथा योजनाओं से अच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है. जरूरत है कि आप इन सभी योजनाओं का लाभ उठाएं.
इस बीच लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, कंबल श्रवण यंत्र, तथा स्टिक का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम रविवार को जिले के सभी प्रखंड में आयोजित किया गया. मौके पर सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार, वीडियो मिथुन जयकुमार सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, बार एसोसिएशन के सचिव देवाशीष ज्योतिषी सहित आंगनबाड़ी सेविका व अन्य उपस्थित थे.
video