सरायकेला : सरायकेला स्थित समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक मे उपायुक्त ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों में की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. उपायुक्त ने संभावित क्षेत्रों के सभी इंसीडेंट कमांडर व बीडीओ, सीओ को एक्टिव मोड़ मे रहने, जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, बाढ़ संभावित क्षेत्र मे बनाए जाने वाले शेल्टर हाउस का स्थल निरिक्षण करने, सभी शेल्टर हाउस मे मजिस्ट्रेट की सूची तैयार करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने विद्युत एवं पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के विभागीय पदाधिकारियों को बाढ़ संभावित क्षेत्र में सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए,. उन्होंने विद्युत प्रमंडल पदाधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे निचे लटकते तार को ससमय सुदृढ़ करने के निदेश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने नगर निकाय क्षेत्र एवं बाढ़ के 12 संभावित क्षेत्र के पदाधिकारियों को बाढ़ एवं अधिक बारिश की स्थिति में वज्रपात से बचाव के लिए माइकिंग करवा कर लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया. वहीं रेड क्रॉस को आरएटीएफ की टीम आदित्यपुर एवं कपाली क्षेत्र के लिए तैयार करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार,चांडिल रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, अनुमडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे.