सरायकेला: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे शनिवार को सरायकेला पहुंचे. जहां उन्होंने जिला स्तरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इसमें एसपी मनीष टोप्पो के साथ चांडिल एवं सरायकेला के एसडीपीओ व सभी थानेदार मौजूद रहे. इससे पूर्व डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बैठक के बाद डीआईजी ने बताया कि चुनाव को लेकर अधिकारियों को कई टिप्स दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सरायकेला- खरसावां जिले में तीन लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए दो चरणों में वोट डाले जाएंगे. जिले का कुछ इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है. साथ ही दूसरे राज्यों के सीमा से सटा है. ऐसे में संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर विशेष रूप से पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और इसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है.