सरायकेला (Pramod Singh) बदलते मौसम और दूषित जल के प्रभाव से क्षेत्र में डायरिया का कहर भी जारी है. इसके तहत सरायकेला प्रखंड के महालीमुरूप गांव में डायरिया ब्लास्ट हुआ है. एक साथ 32 ग्रामीण डायरिया से पीड़ित पाए गए हैं. जिसके बाद सभी को सदर अस्पताल सरायकेला में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.
हालांकि संक्रमित मरीजों की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. एक टीम महालीमुरूप गांव पहुंचकर कैंप कर रही है. जहां घर- घर जांच करने के साथ- साथ दूषित जल से निपटारे के लिए दवाई का छिड़काव किया जा रहा है.
विज्ञापन
गांव में फैले डायरिया के कारणों का पता लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गांव के एकमात्र पेयजल का स्रोत सोलर पानी की टंकी और एक हैंडपंप के पानी का सैंपल लेकर जांच कराया गया. जिसमें पानी दूषित पाया गया. इसके साथ ही पूरे घटनाक्रम की मॉनिटरिंग खुद सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार के पेयजल को पूरी तरह से गर्म करने के बाद ठंडा कर और छानकर पिए. उन्होंने लोगों से बासी खाना नहीं खाने की अपील की है. साथ ही स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की है. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व भी उक्त महालीमुरूप गांव में डायरिया के 5 मामले पाए गए थे. सिविल सर्जन विजय कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर डायरिया से पीड़ित मरीजों का हालचाल जाना.
बाईट
डॉ विजय कुमार (सीएस- सरायकेला)
Exploring world
विज्ञापन