सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले में किसानों को अच्छा बाजार उपलब्ध हो एवं उनके अनाज का सही मूल्य मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी 9 प्रखंडो में 11 धान अधिप्राप्ति केन्द्र बनाए गए है. जहां निबंधित किसानो से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानो से धान की खरीद की जाएगी. इसके माध्यम से किसानों को धान का सही मूल्य मिल सकेगा. बताया गया, कि जिले के चांडिल व कुकड़ू प्रखंड में दो दो धान अधिप्राप्ति केन्द्र बनाए गए है, जबकि अन्य सात प्रखंडो में एक एक केन्द्र लैंपस में बनाए गए है. लैंपस के सभी केंद्रों पर अनाज भंडारण के लिए गोदाम की क्षमता, गोदाम तक जाने के लिए पहुंच पथ, वजन मापक यंत्र, नापी मापक यंत्र एवं विश्लेषण किट की उपलब्धता की गयी है, ताकि किसानो के धान को हमेशा जमा लिया जा सके. जिले के सरायकेला में सीनी लैंपस लिमिटेड, खरसावां में लैंपस लिमिटेड, कुचाई में कुचाई लैंपस लिमिटेड, राजनगर में जामबनी लैंप लिमिटेड, चांडिल में चांडिल लैंपस लिमिटेड व खूंटी लैंपस लिमिटेड, नीमडीह में झिमड़ी लैंपस लिमिटेड, ईचागढ़ में सितु लैंपस लिमिटेड, गम्हरिया में यशपुर लैंपस लिमिटेड, कुकड़ू में तिरुलडीह लैंपस लिमिटेड व दुलमी लैंपस लिमिटेड को धान अधिप्राप्ति कन्द्र बनाया गया है.
इन धान केन्द्रो में जिले के निबंधित 6268 किसान धान बेच सकते है. जिसके तहत सरायकेला के 747, सितु में 814, तिरुलडीह में 346, बामनी लैंपस लिमिटेड में 5, चांडिल में 589, चालियामा में 223, जामबनी में 1333, जसपुर में 336, झिमरी में 408, ख्रसावां में 835 व कुचाई में 632 किसान निबंधित है.
इस वर्ष सरायकेला खरसावां जिले में 13 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य है. किसानो से धान अधिप्राप्ति को लेकर विभाग द्वारा लगातार जागरुक किया जा रहा है, हालांकि किसानो से इस वर्ष कब से धान खरीद होगी इसकी घोषण अभी तक नही हुई है.