सरायकेला/ Pramod Singh शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा समाहरणालय में सप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से समस्याओ को लेकर आए दर्जनों लोग आवेदन के माध्यम से अपनी- अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा.
इस दौरान उपायुक्त ने क्रमवार लोगों की समस्याओं से अवगत हो सभी समस्याओं के निष्पादन हेतु सभी आवेदन सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए फरियादियों को आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांचोप्रान्त समाधान सुनिश्चित की जाएगी.
आयोजित जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, शिक्षा विभाग सम्बन्धित मामले, नवोदय विद्यालय सरायकेला में नामांकन हेतु आवेदन में त्रुटि के कारण नामांकन ना होने सम्बन्धित मामले, एक साल से बंद पड़े छऊ केंद्र (उप कला केंद्र) खरसावां को पुनः चालू करने, विद्युत सम्बन्धित मामले समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए. प्राप्त आवेदन मे विभिन्न विभाग अंतर्गत योजना से संबंधित प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. वही अन्य आवेदन के निष्पादन हेतु सम्बन्धित विभाग को हस्तांतरित किया गया.
गम्हरिया प्रखंड के रितेश हांसदा का नवोदय विद्यालय मे होगा नामांकन, आवेदन मे त्रुटि की वजह से रुका था नामांकन
जनता दरबार में गम्हरिया प्रखंड से सुधीर हांसदा द्वारा आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को अवगत कराया गया कि पुत्र रितेश हांसदा का जवाहर नवोदय विद्यालय सरायकेला मे नामांकन हेतु आवेदन किया गया था, जिसके पाश्चात्य विद्यालय द्वारा प्रारंभिक परीक्षा ली गई है. परंतु आवेदन में त्रुटि के कारण नामांकन नहीं हो पा रहा है. इस पर उपायुक्त ने दूरभाष के माध्यम से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से वार्ता करते हुए आवेदन में त्रुटि संबंधित मामलों पर अभिभावक द्वारा शपथ प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए नियमानुसार रितेश हांसदा का नामांकन सुनिश्चित करने के निदेश दिए. उपायुक्त ने कहा नामांकन संबंधित प्राप्त आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए नियमानुसार नामांकन सुनिश्चित करें.