सरायकेला (Pramod Singh) उपायुक्त कार्यालय में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती मनाई गई जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर मर्ल्यापण व पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्वा सुमन अर्पित किया गया.
इस मौके पर उपायुक्त अरवा राजकमल व उनकी पत्नी ने गांधी जी को नमन किया. डीसी अरवा राजकमल कहा, कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए उनको अपने जीवन में आत्मसात करने की जरुरत है. उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जीवनी से हम सबको सीख लेने की आवश्यकता है. महात्मा गांधी ने विश्व को अहिंसा का संदेश दिया. उनके जीवन का अनुसरण कर हम सबलोग विकास की एक नई शुरूआत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी को सादा जीवन- उच्च विचार, मितव्यता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्वधर्म जैसे आदर्शो को अपने जीवन में अपनाना ही गांधी जी का सच्चा सम्मान होगा.
डीसी ने राष्ट्रपिता के सिद्धांतों को अपने जीवन में समाहित कर अहिंसा के रास्ते पर चल राष्ट्र पिता के विचारों को पूर्ण करने की बात कही. उन्होंने लोगों अपील करते हुए कहा हिंसा के रास्ते को ना चुने, अहिंसा और शांतिपूर्ण वातावरण से आपके परिवार, आस- पास, समाज और राज्य का विकास होगा. उन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चल अपने समाज के विकास हेतु प्रशासन से हर संभव मदद देने पर बल दिया तथा अपने पीढ़ी को अच्छी शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ने कि बात कही.
बाईट
अरवा राजकमल (डीसी)
मौके पर रवि कुमर, प्रमोद कुमार रेडक्रास के जिला सचिव डीडी चटर्जी, नंदन उपाध्याय तथा अन्य पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित
उपायुक्त कार्यालय में आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम में सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. उपायुक्त अरवा राजकमल ने सफाई कर्मी को वस्त्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया. महिला सफाई कर्मियों को साड़ी तथा पुरुष को पायजामा व टी- शर्ट दिया गया.
video