सरायकेला Pramod Singh उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने कृषि विभाग, भूमि संरक्षण, मनरेगा, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता समेत विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.
उन्होंने कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा करते हुए केवाईसी अंतर्गत प्रखंडवार जानकारी ली. उन्होंने शत- प्रतिशत किसानों के केवाईसी करने हेतु कार्य योजना निर्धारित करने और सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ई- केवाईसी से संबंधित प्रक्रिया को ग्रुप में साझा कर आपसी तालमेल से कार्य करने का निर्देश दिया. पीएम किसान योजनाओं का अभिलेखन अपडेट, वज्रपात एवं सुखाड़ की स्थिति में दी जा रही लाभ, बीज वितरण, झारखंड कृषि राज्य फसल राहत योजना की समीक्षा की.
जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को किसान एवं किसानों के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को सही तरीके क्रियान्वित कराने को कहा, ताकि किसानों की आय वृद्धि हेतु सरकार का उद्देश्य पूर्ण हो सके.
उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति में सुधार लाने, कल्याण एवं शिक्षा विभाग अंतर्गत छात्रवृत्ति योजनाओं में शत प्रतिशत योग्य छात्रों को जोड़ लाभान्वित करने एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत हरगांव को जल नल योजना से जोड़ने हेतु कई आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे.