सरायकेला/ Pramod Singh शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में विवाह निबंधन से सम्बन्धित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रामकृष्णा कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लाकड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, नजारात उप समहर्ता अभय द्विवेदी, जिला संख्यकी पदाधिकारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हेमंत कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विवाह निबंधन पंजीकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु पंचायत स्तर पर विवाह निबंधन पंजीकरण प्रारम्भ करने की बात कही. उन्होंने जिला स्तर पर सभी प्रखंड के मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण प्रदान करने तथा पंचायत स्तर पर सभी पंचायत सेवकों को प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा विभिन्न माध्यम से विवाह निबंधन के प्रति लोगों को जागरूक करें ताकि नवविवाहित महिलाओ को समाज कल्याण के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके.
उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए विवाह निबंधन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए. समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में ग्यारह सौ से अधिक सीएससी सेंटर संचालित है जिनमें कुल 292 वीएलईको #jharsewa आईडी उपलब्ध कराया गया है और 5 अववेदन लंबित है. जिसपर उपायुक्त नें संबंधित प्राधिकारी को लंबित आवेदनों के नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा सभी प्रखंड में इच्छुक वीएलई को #jharsewa आईडी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा #jharsewa आईडी प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया एवं पात्रता की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करे ताकि इच्छुक वीएलई #jharsewa आईडी हेतु आवेदन कर सके.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त)