सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में निजी विद्यालयों के प्रिंसिपल के साथ संपन्न बैठक में कुल 24 निजी विद्यालयों के प्राचार्यों ने भाग लिया. उपायुक्त ने विद्यालय सम्बंधित कई बिंदुओं तथा जनमानसो द्वारा की गई शिकायत तथा सुझावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर कई आवश्यक दिशा- निदेश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने आरटीई के तहत 25 प्रतिशत बीपीएल परिवारों के नामांकन के संबंध में वार्ता की. सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्राचार्यों को यह निर्देश दिया गया, कि अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र के 6 किलोमीटर परिधि के अंदर बीपीएल कोटि के 25 प्रतिशत नामांकन के लिए प्रचार प्रसार करें, एवं वित्तीय वर्ष 2022- 23 में प्रवेश कक्षा के कुल सीटों का 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों का नामांकन कराना सुनिश्चित करें. साथ ही बीपीएल एवं दिव्यांग बच्चों जिनका 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता दर्शाता हो वैसे बच्चों का भी नामांकन कराना सुनिश्चित करें. इस दौरान जिले में कुल 24 मान्यता प्राप्त विद्यालय को संबंधित संकुलन एवं संकुल साधनसेवी को इस कार्य हेतु जोड़ते हुए सीट के अनुसार नामांकन करने का दिशा- निर्देश दिया गया. उक्त अवसर पर सभी प्राचार्य को यह निर्देश दिया गया, कि कोविड-19 के दौरान बच्चों के अभिभावक जिनकी मृत्यु हो गई है अथवा नौकरी छूट गई है वैसे बच्चों के बकाया फीस में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए लाभ दे. उपायुक्त ने कहा वैसे अभिभावक जिनका कोविड-19 के दौरान गंभीर बीमारी अथवा बच्चों के गंभीर बीमार के कारण इलाज़रत बच्चों को भी फीस में सहानुभूति विचार कर लाभ देंं.
जानकारी हो कि कोविड-19 के दौरान कुल 8 विद्यालयों के छात्रों का मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के द्वारा शत- प्रतिशत फीस माफ कर दिया गया है, जिसपर उपायुक्त ने काफी सराहना की.
बैठक के अंत मे उपायुक्त द्वारा यह दिशा- निर्देश दिया गया, कि अभिभावकों के साथ बैठक कर फीस में बढ़ोतरी के संदर्भ में चर्चा करें एवं सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया कि अपने विद्यालयों के पानी का जांच कराना सुनिश्चित करे, ताकि बच्चो को फ़ूड पॉइजनिंग आदि समस्या का सामना ना करना पड़े. इस अवसर पर एडीपीओ प्रकाश कुमार सभी निजी विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षा विभाग के कर्मी उपस्थित रहे.