सरायकेला/ Pramod Singh समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अधिकरण (आत्मा) के शासकीय निकाय एवं जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा मिशन क्रियान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र एवं क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे .
बैठक के दौरान उप परियोजना निदेशक आत्मा विजय कुमार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए लगभग 1 करोड़ 75 लाख 20 हजार रुपए की विभिन्न प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण, परिभ्रमण, कृषक पाठशाला, किसान गोष्ठी, किसान मेला सहित अन्य योजनाओं के प्रस्ताव की विस्तार से जानकारी दी गई. योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा के क्रम में उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा सह जिला कृषि पदाधिकारी को जिले में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे नए किसानों को चिन्हित कर उन्हें खेती की नई तकनीक, आधुनिक उपकरणों के प्रयोग के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं किसानों को योजनाबद्ध तरीके से किसानो को स्थानीय बजार मे उपलब्धता हेतु वाहन की व्यवस्था ऑर्गेनिक फार्मिंग, खेती की नई तकनीकों, आधुनिक उपकरणों के प्रयोग एवं उनके माध्यम से आए में होने वाले मुनाफे के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित कर योग्य कृषकों को लाभ प्रदान करने, खरसावां/ कुचाई रायजामा में उत्पन्न हो रहे हल्दी को बाजार में उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने तथा रबड़ राइस मिल स्थापित करने के इच्छुक किसानों को सब्सिडी के साथ लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने कहा चांडिल व इचागढ़ में स्थित कोल्ड स्टोरेज के वस्तु स्थिति का वरीय पदाधिकारी निरीक्षण करे. वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को तालमेल स्थापित करते हुए धान अधिप्राप्ति के लंबित भुगतान को यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने जिले मे रागी फ़सल को बढ़ावा देने के लिए किसानों के बीच उच्च कोटि के बीज वितरण करने तथा फसल उपज के संबंध में तकनीकी जानकारी देते हुए सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए.