आदित्यपुर: आगामी 9 जुलाई को झारखंड के राज्यपाल रमेश बेस सरायकेला दौरे पर आएंगे. यहां एनआईटी में आयोजित उन्नत भारत मिशन के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे और उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.
इसको लेकर गुरुवार को जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने संस्थान में चल रही की तैयारी और राज्यपाल के आगमन को लेकर किए जा रहे व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर डीसी ने संस्थान के निदेशक करुणेश कुमार शुक्ला से करीब आधे घंटे तक बातचीत की और सुरक्षा से संबंधित कई सुझाव भी दिए. उन्नत भारत मिशन के कोऑर्डिनेटर डॉ रंजीत प्रसाद ने बताया कि उन्नत भारत मिशन भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है. इसके अंतर्गत एनआईटी जमशेदपुर राज्य में इसे प्रभावी बनाने के लिए समन्वय का दायित्व निभा रही है. इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में विशेष गेस्ट के रूप में यूबीए एनसीआई आईआईटीडी के नेशनल कोऑर्डिनेटर प्रो. विवेक कुमार, ईएसी के चेयरमैन राजीव कुमार और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखंड की प्रेसिडेंट डॉ प्रो. सविता सेंगर हिस्सा लेंगी.